पिण्डवाडा में “शहरी सेवा शिविर 2025” का सफल आयोजन, 151 पट्टा प्रकरणों का निस्तारण

Marwadlive
1 Min Read

पिण्डवाडा, 17 अक्टूबर।

राज्य सरकार की योजना *”शहरी सेवा शिविर 2025 सेवा पखवाड़ा”* के अंतर्गत नगरपालिका पिण्डवाडा द्वारा 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक विशेष शिविरों का किया गया सफल आयोजन

उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र जांगिड के निर्देशन में अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र कुमार राजपुरोहित के कुशलतम नेतृत्व में एक माह में कुल **151 पट्टा प्रकरणों** का त्वरित निस्तारण कर नागरिकों को पहुंचाया लाभ

इसमें कृषि भूमि,69ए, कच्ची बस्ती नियमन,नामांतरण,मानचित्र स्वीकृति जैसे विविध प्रकरणों का समाधान रहा शामिल

इस जन सेवा अभियान को आमजन व जनप्रतिनिधियों ने सराहा, जिससे शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और सहभागिता और अधिक मजबूत हुई।

Share This Article
Leave a Comment