पिंण्डवाड़ा-आबू के पूर्व विधायक प्रभुराम गरासिया को श्रद्धांजलि अर्पित

Marwadlive
1 Min Read
  1. पिंण्डवाड़ा-आबू के पूर्व विधायक प्रभुराम गरासिया को श्रद्धांजलि अर्पित

पिंण्डवाड़ा

पिंणृडवाड़ा-आबू के पूर्व विधायक स्व. प्रभुराम गरासिया की पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मोरस बस स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया गया।

ज्ञात हो कि स्व. प्रभुराम गरासिया का निधन नवरात्र स्थापना के दिन हुआ था। तब से हर वर्ष इस दिन उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जाता है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाराम गरासिया, जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित, धनाराम मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गहलोत, झाडोली मंडल अध्यक्ष जीतू देवासी, समाजसेवी वागेंद्र देवासी, रमेश चौहान मुमल, कालूराम माली, हिम्मत नादिया, प्रभुराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment