स्थानीय अंबेडकर भवन में ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ अभियान की शुरुआत की गई।
पिंडवाड़ा सिरोही
अभियान के तहत 180 पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर भागीदारी निभाई।
यह कार्यक्रम पिंडवाड़ा प्रभारी उत्तम चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर पूर्व ज़िला प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा, पूर्व विधायक गंगा बेन गरासिया, पूर्व प्रधान लीला बाईसा, राजेंद्र साँखला, अंचल सिंह बालिया, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेश रावल, प्रबत सिंह काबा, संजय गर्ग, अब्दुल मूरी,रावाराम कलबी ,महेशदान, तथा ललिता गरासिया , अशोक गरासिया सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।