सिरोही में 12वीं के छात्र की रहस्यमयी मौत: नोटबुक में लिखा मिला ‘तू तो मरेगा कालू’, परिजनों ने जताया हत्या का शक
राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा के छात्र रविंद्रसिंह (17) का शव घर में पंखे से लटका मिला। यह घटना हनुमानजी मंदिर के पास स्थित एक किराए के मकान में घटित हुई, जहां छात्र अपने परिवार के साथ रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही रेवदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक छात्र के पिता धर्मवीरसिंह ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पड़ोसी दिनेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिनेश खुद को बासन का निजी चिकित्सक बताता है। पिता के अनुसार दिनेश अपने एक साथी के साथ उनके स्टूडियो पर आया और मोबाइल में एक वीडियो दिखाया, जिसमें रविंद्र डरा हुआ और रोते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो में दिनेश और उसका साथी छात्र को धमकाते नजर आ रहे थे।
पिता का कहना है कि इसके बाद दोनों व्यक्ति रविंद्र को लेकर ऊपर कमरे में गए, जहां उसका शव पंखे से लटका मिला। शव की स्थिति भी संदेहास्पद थी — घुटने जमीन से टिके हुए थे और पैर मुड़े हुए थे। इन स्थितियों को देखते हुए परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रविंद्र की नोटबुक के अंतिम पेज पर एक डरावनी लाइन लिखी हुई मिली — “तू तो मरेगा कालू”। यह लाइन किसी अन्य व्यक्ति की लिखावट में प्रतीत हो रही है। इससे परिजनों का शक और गहराता है कि छात्र पर किसी तरह का मानसिक या शारीरिक दबाव डाला गया था।
छात्र को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दिनेश शर्मा को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या फिर हत्या की गई।
रेवदर थाना पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। मोबाइल वीडियो, नोटबुक के संदेश और मौके की स्थिति को जांच के दायरे में रखा गया है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश और दुख का माहौल है।