पिंडवाड़ा-सानवाड़ा हुसैन खान की हत्या का आरोपी कैलाश सिंह वीरोली गिरफ्तार

Marwadlive
3 Min Read

Rajasthan: सिरोही में हत्या के मामले में फरार थाना स्तरीय टॉप-10 वांछित अभियुक्त कैलाश सिंह गिरफ्तार

 

राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए थाना स्तरीय टॉप-10 वांछित अभियुक्त कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान द्वारा वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हुई।

 

यह कार्रवाई प्रभुदयाल धानिया (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही) और भंवरलाल चौधरी (वृत्ताधिकारी, वृत पिण्डवाडा) के निकटतम सुपरविजन में, भवानीसिंह राजावत (थानाधिकारी, पिण्डवाडा) के नेतृत्व में की गई। पिण्डवाडा थाना पुलिस टीम ने हत्या के एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे कैलाश सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, उम्र 30 वर्ष, जाति राजपूत, निवासी विरोली, थाना पिण्डवाडा, जिला सिरोही को गिरफ्तार किया।

 

घटना विवरण: प्रार्थी शरीफ खॉन पुत्र हुसैनखॉजी निवासी सानवाडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 23 मार्च 2024 को उनके घर पर अचानक काले रंग की स्कार्पियो कार में सवार होकर जसराज सिंह, रविन्द्र सिंह, और जनकपाल सिंह (पुत्र जब्बर सिंह) लाठियों व तलवारों से लैस होकर आए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में शरीफ खॉन के पिता हुसैन खॉन की हत्या कर दी गई।

 

इस मामले में पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, जिसमें एक वांछित आरोपी कैलाश सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। अब उसकी गिरफ्तारी ने केस में एक बड़ा मोड़ ला दिया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त: कैलाश सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, उम्र 30 वर्ष, जाति राजपूत, निवासी विरोली, थाना पिण्डवाडा, जिला सिरोही।

 

पुलिस टीम:

  • भवानीसिंह राजावत – पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना पिण्डवाडा
  • जितेन्द्र सिंह (कानि 337), थाना पिण्डवाडा
  • लोकेश कुमार (कानि 627), थाना पिण्डवाडा

 

इस गिरफ्तारी से पुलिस प्रशासन को न केवल एक बड़ी सफलता मिली है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि फरार अपराधी अब ज्यादा समय तक कानून से बच नहीं सकते। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी टीम की सराहना की है और बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Share This Article
Leave a Comment