पिंडवाड़ा: पत्रकारों के हितों की रक्षा और संगठन को मज़बूत बनाने के संकल्प के साथ पिंडवाड़ा तहसील पत्रकार संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। गुरुवार को पिंडवाड़ा डाक बंगले में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
इस नई कार्यकारिणी में भरत गर्ग को संरक्षक, भोपाल सिंह गहलोत को अध्यक्ष, साकेत गोयल को उपाध्यक्ष, राहुल रावल मालेरा को सचिव और शौक़ीन खोखर को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भोपाल सिंह ने कहा कि संगठन पत्रकारों की आवाज़ को बुलंद करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा सक्रिय रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन की ताकत उसकी आपसी एकता और भाईचारे में है, और इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
संगठन के संरक्षक भरत गर्ग ने बताया कि पिंडवाड़ा तहसील पत्रकार संस्था की स्थापना 1996 में हुई थी और तब से यह पत्रकारों की एकजुटता का प्रतीक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बदलती परिस्थितियों में पत्रकारों की जिम्मेदारियां बढ़ी हैं और संगठन उन्हें सही दिशा दिखाने का काम करेगा।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों को निष्पक्ष और तथ्यपरक खबरें जनता तक पहुँचाने की सलाह दी।
इस अवसर पर सुरेश मेवाड़ा, नाथु सिंह बालिया, राकेश वैष्णव, विक्रम पुरोहित, मदन सिंह परिहार, मुकेशपाल सिंह राव, रणजीत सिंह बालिया, गोविंद सिंह, विकास कुमार, भरत रावल, महेंद्र गर्ग, हड़मत सिंह, तरुण मीणा और हिम्मत गर्ग सहित कई पत्रकार मौजूद थे। सभी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और संगठन को नई दिशा प्रदान करने की उम्मीद जताई।