पिंडवाड़ा: चलती कक्षा में गिरा छत का प्लास्टर
सिरोही जिले के सबसे बड़े स्कूल बाबूलाल शिवलाल जोगतार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिंडवाड़ा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चलती कक्षा के दौरान अचानक छत का प्लास्टर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी छात्र को चोट नहीं लगी।
घटना के समय कमरे में पढ़ाई जारी थी और छात्र-छात्राएं कक्षा में बैठे हुए थे। अचानक छत से प्लास्टर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। अगर यह प्लास्टर बच्चों पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जर्जर कक्षाओं की पहचान और चयन करने की जिम्मेदारी विभाग की होती है। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि क्या इस कमरे की जर्जरता की जानकारी विभाग को थी? यदि थी, तो फिर बच्चों को उसी कमरे में पढ़ाई के लिए क्यों बैठाया गया?
अभिभावकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग को तुरंत ऐसे कक्षों की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी गंभीर हादसे को टाला जा सके।