झाड़ोली सिवेरा रोड पर राम रसोड़े का समापन

Marwadlive
1 Min Read

पिंडवाड़ा सिरोही: झाड़ोली सिवेरा रोड पर राम रसोड़े का समापन

पिंडवाड़ा उपखंड के झाड़ोली निकटवर्ती सिवेरा रोड पर सेवा समिति झाड़ोली द्वारा आयोजित 9वें राम रसोड़ा भंडारे का समापन हुआ। इस भंडारे में बाबा रामदेव जी के पदयात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, दवाइयां और रात्रि विश्राम की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं।

समापन अवसर पर सुगना बाईसा ने भजन संध्या का आयोजन किया। महाआरती के बाद बाबा रामदेव जी को लपसी का विधिवत भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कलाकार प्रकाश गरासिया, बाबु राणा, भीखाराम, धन्नाराम एवं पार्टी ने प्रस्तुतियां दीं और ‘बाबा घोड़लियो मंगवाई दे जेसी’ जैसे भक्तिमय भजन गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर सुगना बाईसा और अभयसिंह रतनसिंह ने आए हुए अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों के साथ भाजपा एस.टी. मोर्चा प्रदेश सदस्य धनाराम मीणा, मंछाराम मीणा, अभयसिंह रतनसिंह, ईश्वरसिंह उन्द्रा, कानाराम, रामाराम, हेमंत मीणा, दिनेश मेघवाल, प्रकाश जमडेसा, भीखाराम गरासिया तथा रामभक्त मंडल सक्रिय रूप से मौजूद रहे और सेवाएं दीं।

श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति और भक्तिमय वातावरण ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया।

Share This Article
Leave a Comment