किआ कार से 30.4 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पिण्डवाड़ा (सिरोही), 28 अगस्त — पिण्डवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया गया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया और वृताधिकारी भंवरलाल चौधरी की सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में टीम ने मालेरा तिराहे पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान किआ कार (RJ-27-CN-9725) से 30.400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार जब्त की गई सामग्री की बाजार कीमत लगभग ₹4.56 लाख आंकी गई है।
मौके से पुलिस ने दो तस्करों — पोकरराम (27 वर्ष) और खंगाराराम (26 वर्ष), दोनों निवासी गुडामालानी, बाड़मेर — को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह पूरी कार्रवाई पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई और इसे मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
रिपोर्ट: तरुण पिंडवाड़ा – मारवाड़ लाइव