पिण्डवाडा 250 ग्राम अफीम दूध सहित स्विफ्ट कार जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार

Marwadlive
1 Min Read

पिण्डवाडा 250 ग्राम अफीम दूध सहित स्विफ्ट कार जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार

पिण्डवाड़ा

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देशन, एएसपी किशोर सिंह चौहान व वृत्ताधिकारी भंवरलाल चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में डीएसटी ने संयुक्त की कार्रवाई

जिला सिरोही पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पिण्डवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ढांगा पुलिया हाईवे पर एक स्विफ्ट कार (RJ 16 CB 9873) से 250 ग्राम अफीम दूध बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्यामसिंह (35) और मगाराम (45), दोनों निवासी बालवाड़ा, थाना बिशनगढ़, जिला जालौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a Comment