16 अगस्त को जन्माष्टमी पर राधा गोपाल मंदिर से शाम 4 बजे शोभायात्रा निकलेगी

Marwadlive
2 Min Read

शिरोही: राधा गोपाल मंदिर से 16 अगस्त को जन्माष्टमी की शोभायात्रा निकलेगी

शिरोही के राधा गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त, 2025 को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर रामझरोखा से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां शामिल होंगी।

महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रामझरोखा जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति का गठन कर पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मंदिर की सफाई और रंग-रोगन का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा, साथ ही रामझरोखा मैदान की सड़क मरम्मत हेतु नगर परिषद को भी ज्ञापन सौंपा गया है।

शोभायात्रा 16 अगस्त को शाम 4 बजे राधा गोपाल मंदिर से शुरू होगी। इस यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकियों को पारंपरिक ढंग से सजाया जाएगा। शोभायात्रा के बाद मंदिर के बाहर दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न गोविंदा टोलियां भाग लेंगी और विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।

जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व है, जिसे देशभर में भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भक्त दिनभर उपवास रखते हैं और रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म के उपरांत विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। यह पर्व धर्म, प्रेम और भक्ति का प्रतीक है।

शिरोही जिले के गांवों में जन्माष्टमी की एक विशेष परंपरा है, जहां मिट्टी से कानुड़ा (लड्डू गोपाल) बनाए जाते हैं और उन्हें घरों में विराजमान कर दस दिनों तक पूजा की जाती है। यह अनोखी परंपरा इस पर्व को और भी खास बना देती है।

महंत राजगुरु सीतारामदास ने सभी श्रद्धालुओं से जन्माष्टमी महोत्सव और शोभायात्रा में भाग लेकर इस सनातन परंपरा को जीवंत रखने की अपील की है।

Share This Article
Leave a Comment