घर की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत:5 घायल, 3 को गंभीर हालत में सिरोही रेफर किया

Marwadlive
2 Min Read

Rajasthan: सिरोही में अचानक भरभराकर ढही दीवार, 3 मजदूरों की मौत; 3 गंभीर घायल

 

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के रोहिड़ा थाना क्षेत्र स्थित भारजा गांव में सोमवार, 4 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक ढह गई, जिससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान भारजा निवासी पिपली उर्फ दीपली (40) पत्नी मोयला राम भील, काली पत्नी चुन्नीलाल और वाटेरा निवासी दिनेश (18) पुत्र ओरसिया के रूप में हुई है।

 

घटना में घायल हुए लोगों में मोगली (21) पत्नी सवाराम, राजू (27) पुत्र देशराम और शैतान (20) पुत्र ओरसिया शामिल हैं। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद आबूरोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

यह हादसा भुजेला गांव के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में हुआ, जहां निजी मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए।

 

सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने मलबे से शवों को निकालकर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को उपचार के लिए आबूरोड रेफर किया।

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीवार की मजबूती और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी के कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कई मजदूर दीवार के पास काम कर रहे थे और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

 

SHO माया पंडित ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं, इसलिए बचाव कार्य तेजी से जारी है।

 

Share This Article
Leave a Comment