दो दिन पूर्व लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव, इलाके में सनसनी
पिण्डवाड़ा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दो दिन पूर्व लापता एक व्यक्ति का शव जंगल में मिला। मृतक की पहचान विरमाराम पुत्र सेसाराम गरासिया निवासी बसंतगढ़ के रूप में हुई है।
शव मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पिण्डवाड़ा वृत पुलिस उपाधीक्षक भंवरलाल चौधरी, थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत और स्थानीय विधायक समाराम गरासिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिण्डवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
प्रथम दृष्टया पुलिस और वन विभाग ने आशंका जताई है कि मृतक पर जंगली जानवरों ने हमला किया होगा। शव पर कई जगह चोट और निशान पाए गए हैं, जिससे घटना की आशंका और गहराती है।
घटनास्थल पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें रेंजर प्रेम प्रकाश, नाका प्रभारी सोहन लाल सामरधार, नाका प्रभारी मनीष बनास, सुरेश बिश्नोई, वन मित्र महावीर सिंह और होम गार्ड महेंद्र कुमार शामिल थे।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।