मालेरा टोल प्लाज़ा पर वसूली जारी, लेकिन सड़क जानलेवा!
पिण्डवाडा
मालेरा टोल प्लाज़ा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सड़क पर 2 फीट गहरे खड्डे हो रहे हैं जानलेवा साबित
बीते दो हफ्तों से हालत जस की तस बनी हुई है, लेकिन न तो टोल प्रशासन और न ही संबंधित विभाग ने की है कोई कार्रवाई
खस्ताहाल सड़क पर वाहन चालकों को खड्डों से बचने के लिए गलत दिशा से पड़ रहा है जाना
जिससे कभी भी हो सकता है। बड़ा हादसा
हैरानी की बात यह है कि इतनी खराब सड़क के बावजूद लोगों से भारी-भरकम वसूला जा रहा है। टोल टैक्स
जब सड़क ही सुरक्षित नहीं है, तो टोल वसूली किस आधार पर की जा रही है?
क्या टोल का मतलब सिर्फ़ वसूली है,ज़िम्मेदारी नहीं?