पिण्डवाडा कॉलेज भवन निर्माण भामाशाह निर्मल कुमार जैन करेंगे 5 करोड़ का योगदान

Marwadlive
1 Min Read

पिण्डवाडा कॉलेज भवन निर्माण भामाशाह निर्मल कुमार जैन करेंगे 5 करोड़ का योगदान

पिण्डवाड़ा।

पिण्डवाड़ा में पिछले 8 वर्षों से कॉलेज भवन की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों के लिए अब राहत की खबर है। समाजसेवी एवं भामाशाह निर्मल कुमार लालचंदजी जैन ने 5 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय पिण्डवाड़ा का भवन बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है।

यह भवन वे अपनी मातुश्री शांति देवी की स्मृति में बनवाएंगे।

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा झाड़ोली ग्राम पंचायत के सिवेरा रोड स्थित 13 बीघा 17 बिस्वा भूमि कॉलेज के लिए आवंटित की गई है।

भामाशाह निर्मल जैन,जो मुंबई में व्यवसायरत हैं, इस भूमि पर 25 हजार वर्गफुट में आधुनिक कॉलेज भवन बनवाएंगे। एम.ओ.यू. का ड्राफ्ट कॉलेज शिक्षा आयुक्त को भेजा जा चुका है।

इससे पहले भी सिरोही जिले में कई भामाशाह जैन ने करोड़ों की लागत से शैक्षणिक भवन बनाकर राज्य सरकार को किए हैं। समर्पित

वर्तमान में पिण्डवाड़ा कॉलेज नगरपालिका की एक धर्मशाला में संचालित हो रहा है, जहां 550 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

निर्मल जैन 2 अक्टूबर को भूमि निरीक्षण हेतु पिण्डवाड़ा आएंगे और अन्य कॉलेज भवनों का अवलोकन कर योजना को देंगे अंतिम रूप

Share This Article
Leave a Comment