अस्थायी पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन 29 सितम्बर तक

Marwadlive
1 Min Read

अस्थायी पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन 29 सितम्बर तक

पिण्डवाडा

दीपावली 2025 के अवसर पर अस्थायी पटाखा दुकानों के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन 29 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि नगरपरिषद सिरोही, आबूपर्वत, आबूरोड, पिंडवाड़ा, शिवगंज व मण्डार में चयनित स्थलों पर ही जारी होंगे अस्थायी लाइसेंस

आवेदन पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में AE-5 फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों सहित जमा कराने होंगे।

किराए के स्थल होने की स्थिति में स्टाम्प पर नोटरी से प्रमाणित सहमति पत्र होगा अनिवार्य

सिर्फ “ग्रीन आतिशबाजी” की होगी अनुमति

जिसे सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय समय में चलाया जा सकेगा। ग्रीन पटाखों की पहचान NEERI द्वारा जारी QR कोड से की जा सकेगी।

एयर क्वालिटी “पुअर” या खराब होने पर उस दिन पटाखे चलाने की नहीं होगी अनुमति

Share This Article
Leave a Comment