आबूरोड में एबीवीपी का प्रतिभा सम्मान समारोह: 40 स्कूलों के 374 होनहार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की आबूरोड इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आबूरोड के अम्बेडकर सभागार, ओम शांति भवन में सम्पन्न हुआ, जिसमें 40 से अधिक विद्यालयों के 374 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लुंबाराम चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मंच पर विश्वविद्यालय परिसद के निदेशक राजकुमार राणा, भारत विकास परिषद आबूरोड के अध्यक्ष अमरेन्द्र शर्मा, एबीवीपी के जिला संयोजक व अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
सांसद चौधरी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और अभाविप की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों से समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण बनता है।
कार्यक्रम में प्राचार्य उमाशंकर सिंह राणा ने एबीवीपी के ऐतिहासिक योगदान और विद्यार्थी जागरूकता अभियानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एबीवीपी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिसमें 16 विद्यार्थियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विभाग संयोजक मनीष पण्ड्या, विभाग सहसंयोजक भरत सिंह देवल, जिला प्रमुख मुकेश प्रजापत, नगर मंत्री विपिन सिंह, सहित अन्य सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।