आकाशीय बिजली गिरने पर तीन बकरियो की मौत

Marwadlive
1 Min Read

आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत, युवक घायल

नादिया क्षेत्र के भटवाड़ा पहाड़ पर रविवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, हरीश पुत्र जीवाराम बंजारा अपनी बकरियों को पहाड़ पर चरा रहा था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और जोरदार धमाका हुआ। धमाके से तीन बकरियां वहीं ढेर हो गईं और हरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कमर और गर्दन में चोट आई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली गिरने की वजह से पहाड़ की चट्टानों में भी दरारें पड़ गई हैं। अचानक हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घायल हरीश को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।

Share This Article
Leave a Comment