झांकर नदी पर बड़ा हादसा होते टला, कोई जनहानि की खबर नहीं

Marwadlive
1 Min Read

झांकर नदी पर बड़ा हादसा होते टला, कोई जनहानि की खबर नहीं

पिण्डवाड़ा

झांकर नदी पर आज शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टला

भारी बारिश के कारण नदी पर बने पुलिया से पानी बह रहा था, इसी दौरान एक ट्रक और एक ऑटो पानी से भरी रहे थे पुलिया को पार कर इस दरम्यान ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलते हुए किनारे की ओर जा झुका। गनीमत रही कि कोई जान-माल का नहीं हुआ नुकसान

वही प्रशासन की ओर से उक्त पुलिये पर किसी प्रकार का नहीं है सावधानी साइन बोर्ड

तो क्या प्रशासन कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार

मामला पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में

Share This Article
Leave a Comment