पिण्डवाड़ा में प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में भारतीय किसान संघ, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Marwadlive
2 Min Read

सिरोही राजस्थान

पिण्डवाड़ा में प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध में भारतीय किसान संघ, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

किसानों ने जताया रोष — कहा, “जमीन हमारी है, किसी कंपनी को नहीं देंगे”

सिरोही।

भारतीय किसान संघ जिला सिरोही की मासिक बैठक गुरुवार को आदर्श विद्यालय सिरोही में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी ने की, जबकि जिलाप्रभारी खीमसिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में जिलेभर से पदाधिकारी और किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से पिण्डवाड़ा तहसील की चार ग्राम पंचायतों — रोहिड़ा, वाटेरा, भीमाना और भारजा — की भूमि को लेकर उठ रहे विवाद पर चर्चा हुई।

किसानों ने बताया कि इन पंचायतों की करीब 800 हेक्टेयर जमीन को कमलेश मेटा कास्ट प्रा. लि. कंपनी जयपुर के नाम पर खनन परियोजना के लिए प्रस्तावित किया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में गहरा

आक्रोश व्याप्त है।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस योजना को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की जाएगी।

इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार कर कलेक्टर सिरोही को सौंपा गया।

किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते इस परियोजना को रद्द नहीं किया, तो भारतीय किसान संघ आंदोलन की राह अपनाने के लिए बाध्य होगा।

किसानों का कहना था कि यह भूमि उनकी आजीविका का आधार है और इसे किसी भी कीमत पर खनन कंपनियों को नहीं दिया जाएगा।

बैठक में संभाग युवा प्रमुख मुकेश रावल, संभाग सदस्य केसाराम पुरोहित, जिलामंत्री उत्तमसिंह राठौड़, जिला संरक्षक भेराराम माली, जिलाउपाध्यक्ष जबरसिंह केर, जिलाउपाध्यक्ष गणपतसिंह देवड़ा सहित जिले के कई पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

किसानों की प्रमुख मांगें

पिण्डवाड़ा क्षेत्र की 800 हेक्टेयर जमीन से संबंधित खनन परियोजना का तत्काल निरस्तीकरण।

स्थानीय किसानों व ग्रामीणों की राय के बिना किसी भी औद्योगिक परियोजना को मंजूरी न दी जाए।

खनन से पर्यावरण, जलस्रोत और कृषि भूमि को इससे भारी नुकसान होगा

Share This Article
Leave a Comment