सिरोही जिले के झाड़ोली निवासी परमवीर सिंह पुत्र लाल सिंह परिहार रैंक 66 और सेजल कुंवर पुत्री लाल सिंह परिहार रैंक 522
दोनों भाई बहन का RAS 2023 बैच में अंतिम रूप से प्रशासनिक सेवा में चयन हो गया है।
रिजल्ट आते ही परिवार और गांव में खुशी की लहर छा गई है।