पिण्डवाड़ा-राज्य सरकार की सेवा पखवाड़ा योजना के अंतर्गत बुधवार को पिण्डवाड़ा नगर पालिका द्वारा शहरी जन सेवा शिविर में अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार राजपुरोहित के नेतृत्व में आयोजन हुआ, जिसमें 69ए,90ए, हस्तांतरित एवं हस्ताक्षरित पट्टों का वितरण, भवन निर्माण एनओसी, लाइट से संबंधित शिकायतों का निस्तारण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे कई कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।
शिविर के दौरान इन्द्रलाल पुत्र हीरालाल कलाल, निवासी सिरोही रोड, पिण्डवाड़ा द्वारा एक पुराने प्रकरण में सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2015 में जारी आदेश क्रमांक 886 के अनुसार खसरा संख्या 2044/3856 अंकित किया गया था, जबकि प्रस्तुत अभिलेखों और दस्तावेजों के अनुसार सही खसरा संख्या 2044/3865 पाया गया। इस त्रुटि को सुधारते हुए नगर पालिका द्वारा शुद्धिपत्र जारी किया गया।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी महेंद्र राजपुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गहलोत,रमेश रावल शिवसेना, शौकीन खोखर,नगरपालिका के अधिकारी,कर्मचारी,अन्य विभागों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।