कृषि कुएं पर 12 फिट अजगर आने पर मचा हड़कंप, वन रक्षकों ने किया रेस्क्यू
पिंडवाड़ा
उपखंड क्षेत्र के घरट गांव स्थित कृषि कुएं पर पहुंचा विशालकाय उजागर
अजगर को देखने के लिए आसपास के लोगों की लगी भीड़
सूचना पर वन विभाग की टीम से वन रक्षक सोहनलाल, शारदा कुमारी, होमगार्ड महेंद्र गर्ग व चुन्नीलाल पहुंचे मौके पर
वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर पिंडवाड़ा जोड़(जंगल) में किया रिलीज