पिंडवाड़ा: झाडोली नदी में अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर फंसा
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाडोली नदी में अवैध बजरी से भरा हुआ एक ट्रैक्टर फंस गया। चालक ने नदी में तेज बहाव के बीच ट्रैक्टर डालने की कोशिश की, लेकिन वाहन बीच में ही रुक गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत माइनिंग विभाग को दी।
सूचना मिलने पर माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकालकर पिंडवाड़ा थाने में खड़ा करवाया। विभाग ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक पर जुर्माना वसूला जाएगा।
यह घटना माइनिंग विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जुलाई और अगस्त के महीनों में बजरी पर पूरी तरह से रोक रहती है, इसके बावजूद इस तरह से खुलेआम अवैध बजरी का परिवहन होना अधिकारियों की मिलीभगत पर संदेह उत्पन्न करता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई, तो न केवल पर्यावरण को नुकसान होगा बल्कि स्थानीय संसाधनों का भी ह्रास जारी रहेगा।
यह मामला पिंडवाड़ा क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन की गंभीरता और प्रशासन की जिम्मेदारी पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन इस घटना के बाद क्या ठोस कदम उठाते हैं।
रिपोर्ट: तरुण पिंडवाड़ा – मारवाड़ लाइव