आबूरोड में जांबाज कांस्टेबल ने बचाई दो बच्चों की जान

Marwadlive
1 Min Read

सिरोही, राजस्थान – आबूरोड में पश्चिम बनास नदी के तेज बहाव में फंसे दो बच्चों को कांस्टेबल शंभूराम ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया। उनकी इस बहादुरी और उत्कृष्ट कार्यनिष्ठा की चारों ओर सराहना हो रही है।

बताया गया है कि पश्चिम बनास नदी में दो बच्चे तेज बहाव के बीच फंस गए थे और मदद के लिए पुकार रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कांस्टेबल शंभूराम (नंबर 799) ने बिना किसी देरी के खुद को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया। उन्होंने बहादुरी से नदी के तेज बहाव में उतरकर बच्चों तक पहुंचे और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

इस दौरान कांस्टेबल शंभूराम के साथ थानाधिकारी एसआई भगवान राम और कांस्टेबल श्रवण कुमार बिश्नोई सहित नगर पालिका की टीम भी मौजूद थी, जिन्होंने रेस्क्यू में सहायता की। इस साहसी कार्य के लिए उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) और नगरपालिका अध्यक्ष ने कांस्टेबल शंभूराम की विशेष रूप से सराहना की।

शंभूराम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चों की जिंदगी बचाकर कर्तव्यनिष्ठा का एक शानदार उदाहरण पेश किया है। वे पहले भी कई मौकों पर सफलतापूर्वक अपने कार्य को अंजाम देते आए हैं।
रिपोर्टर :- तरुण पिंडवाड़ा

Share This Article
Leave a Comment