बारिश से उफनाई नदी में बह गई कार, लेकिन समय रहते बची चालक की जान

Marwadlive
2 Min Read

पिंडवाड़ा (सिरोही): रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पश्चिम बनास नदी उफान पर है। नदी का पानी इतना तेज बहाव लिए हुए है कि पिंडवाड़ा से झांकर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी रपटिया (लो-लेवल ब्रिज) पूरी तरह जलमग्न हो गई। इसी दौरान एक कार रपट पार करने की कोशिश में नदी के बहाव में बह गई।

मौके पर मचा हड़कंप

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कार देखते ही देखते तेज धारा में फंस गई और चालक अंदर ही फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही रीको इंडस्ट्री के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और क्रेन बुलाकर चालक को कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि समय रहते बचाव कार्य सफल रहा और बड़ा हादसा टल गया।

कार अब भी नदी में फंसी

हालांकि चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन नदी का बहाव इतना प्रचंड है कि कार अब भी नदी के बीचोंबीच फंसी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम में जलमग्न रपट या पुलों को पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पिंडवाड़ा सहित पूरे सिरोही जिले में पिछले 24 घंटों से मूसलधार बारिश हो रही है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और छोटे-छोटे रास्ते नदी-नालों में तब्दील हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक जिले में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

Share This Article
Leave a Comment