पिण्डवाड़ा मे आयोजित होगा बाबा रामदेव जी का भव्य मेला

Marwadlive
2 Min Read

पिण्डवाड़ा में आयोजित होगा बाबा रामदेव जी का भव्य मेला

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादरवी दूज के अवसर पर बाबा रामदेव जी का भव्य मेला पिण्डवाड़ा में आयोजित होगा। यह मेला श्री बाबा रामदेव सनातन धर्म सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा वर्ष 1971 से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आसपास के गांवों से श्रद्धालु जुड़कर बाबा को धोक लगाते हैं।

मेले की तैयारी हेतु मां चामुंडा माता मंदिर (महलोवाले) प्रांगण में बलवंत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने भाग लिया और मेले के भव्य आयोजन के लिए अपने विचार रखे।

तय कार्यक्रम के अनुसार 25 अगस्त 2025, सोमवार को भादरवी दूज पर बाबा की पालकी सन्यास आश्रम से सुबह 10 बजे निकाली जाएगी, जो पूरे नगर में शोभायात्रा के रूप में गुजरेगी। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे मारवाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक गुलाब सिंह राजपुरोहित (बाड़मेर) द्वारा बाबा रामदेव जी के भजनों का आयोजन होगा।

ट्रस्ट के परिषद अध्यक्ष केसा राम पटेल और महासचिव खेता राम मीणा सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने मेले के आयोजन की सहमति दी।

बैठक में उपस्थित रहे: कान्ति लाल बंजारा, भुबा राम मीणा, खेता राम मीणा, रणछोड़ सोनी, योगेश वैष्णव, प्रकाश खंडेलवाल, महीपाल सिंह डाभी, महेंद्र कुमार गर्ग, दिलीप सिंह चौहान और अजीत सिंह डाभी।

Share This Article
Leave a Comment