सिवेरा झाड़ोली रोड पर राम रसोड़े का शुभारंभ

Marwadlive
1 Min Read

सिवेरा- झाडोली सिवेरा रोड पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेवजी पैदल जातुरुओ हेतु नवमी बार राम रसोड़े का पुजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया इस अवसर पर साधु संतों के परम सानिध्य में शुभारंभ सत् श्री डायागिरी जी ,‌बापू सद्गुरु परबतराम जी , श्री श्री 1008,गणेशनाथजी का सानिध्य रहा एवं सुगना बाईसा के 26 वर्ष अन्न त्याग के उपलक्ष में राम रसोड़े का शुभारंभ किया गया अभयसिंह ने बताया कि रामदेवरा स्थित लोक देवता बाबा रामदेव जानें वाले जातुरुओ के लिए चाय पानी भोजन यात्रियों के लिए ठहरने व चिकित्सा की निःशुल्क सेवा दी जायेगी सभी भक्तगण उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment