पिण्डवाड़ा के युवा समाजसेवी व रक्तदाता प्रेरक नकुल ओझा ने कैंसर पीड़ित महिला के लिए उदयपुर पहुंच एसदीपी दान किया पिण्डवाड़ा के पहले रक्तदाता जिन्होंने एसडीपी डोनेट कर अपना मानवता धर्म निभाया ।
उदयपुर में कैंसर पीड़ित महिला को एबी पॉजिटिव रक्त की एसडीपी की सख्त आवश्यकता पड़ने पर इसकी सुचना महाकाल सेना के जिलाध्यक्ष यश रावल को मिली रावल ने अपने मित्र और समाजसेवी नकुल ओझा को कहाँ ओझा तुरंत एसडीपी डोनेट करने को तैयार हुए और पिण्डवाड़ा पहले एसडीपी डोनेटर बने क्युकी एसडीपी डोनेट करने की प्रक्रिया में 1.5 घंटे का समय लगता है जो प्लाज्मा और प्लेटलेट्स अलग करते है साथ ही पुनः रक्त को शरीर में चढ़ाते है एसडीपी डोनेट करने के बाद नकुल ओझा ने ख़ुशी जाहिर की साथ ही युवाओं से रक्तदान व एसडीपी डोनेट करने के लिए आवाहन किया जिससे किसी पीड़ित व्यक्ति को रक्त व प्लेटलेट्स प्लाज़्मा की कमी ना हो इस दौरान महाकाल सेना के जिलाध्यक्ष यश रावल, समाजसेवी विराराम देवासी, दक्ष रावल साथ आये व एसडीपी डोनेट करने में ओझा का हौसला बढ़ाया।
पिण्डवाड़ा के युवा समाजसेवी व रक्तदाता प्रेरक नकुल ओझा ने कैंसर पीड़ित महिला के लिए उदयपुर पहुंच एसदीपी दान किया

Leave a Comment
Leave a Comment